
गोंडा
 Trending
महिला ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पड़ा मिला एक लाख बीस हजार रुपये लौटाया
महिला ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पड़ा मिला एक लाख बीस हजार रुपये लौटाया
Advertisement 
Advertisement 
आज दिनांक 19/08/2023 को श्रीमती शारदा देवी पत्नी राकेश कुमार चौरसिया निवासी पटेल नगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा ने कार्यालय क्षेत्राधिकार नगर में उपस्थित होकर सूचना दी कि दिनांक 17/08/20 23 को घर जाते समय रास्ते में लाल रंग की पन्नी में लिपटा हुआ एक पैकेट लावारिस हालत में मिला जिसे घर में खोलने पर उसमें ₹120000 मौजूद थे श्रीमती शारदा देवी द्वारा समस्त पैसों को क्षेत्राधिकारी नगर को सुपुर्द किया गया है ,जिसमे विधिक कार्यवाही कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया है,अभी तक इन पैसों के संबंध में कोई वारिश प्राप्त नहीं हुआ है।



