
अयोध्या
Trending
अयोध्या धाम के हनुमान गुफा रोड स्थित श्री परमहंस आश्रम मे निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोज
अयोध्या धाम के हनुमान गुफा रोड स्थित श्री परमहंस आश्रम मे निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोज
Advertisement
Advertisement
अयोध्या धाम के हनुमान गुफा रोड स्थित श्री परमहंस आश्रम मे निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।वही इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर वेल मेड क्लीनिक डॉ.अनुराग बाजपेयी ‘द्वारा लगाया गया।जिसमें नि: शुल्कुदवा वितरण एवं थायराइड, शुगर, सीबीसी हार्ट, बिवर एवं किडनी की निःशुल्क बौच की गयी। इस दौरान डॉ अनुराग बाजपेयी सिवर एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ ने बताया कि आयोजन आगे भी होता रहेगा। इस शिविर में लगभग 150 मरीजों को देखकर दवा दी गई।इस मौके विशेष सहयोग निदेशक के समेड म्सीनिक आलोक बाजपेयी प्रबन्धक अनूप यादव, डॉ. एजाज अहमद, विजय कुमार, विरेन्द्र गुप्ता, अंकितयादव, पुष्कर जायसवाल, हर्ष, मंजूवर्मा अजय सोनी देवी का विशेष सहयोग रहा है।