
गुरुग्राम स्थित इंडिगो एयरलाइंस के कार्यालय में कार्यरत एक प्रशिक्षु पायलट ने गंभीर आरोप लगाते हुए तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि उन्हें कार्यालय में बार-बार जातिगत अपमान का सामना करना पड़ा और उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया गया।
प्रशिक्षु का आरोप है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें “चप्पल सिलने लायक” तक नहीं बताया और यह भी कहा कि वह “सुरक्षाकर्मी बनने के भी लायक नहीं हैं”। पीड़ित ने दावा किया कि यह व्यवहार न सिर्फ अपमानजनक था बल्कि उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला भी था।
इसके अलावा, प्रशिक्षु ने अनावश्यक वेतन कटौती, जबरन बार-बार प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भेजे जाने और मानसिक दबाव बनाए जाने की बात भी कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब उनकी जातिगत पहचान के कारण किया गया।
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच जारी है और इंडिगो एयरलाइंस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।