
मसकनवा (गोंडा) मनकापुर मसकनवा मार्ग पर गड़रही गांव के पुल के पास पिकअप को चालक को नींद आ जानें के कारण पिकअप पेड़ से टकरा गई। सड़क दुघर्टना में वाहन चालक व खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमें खलासी की मौत हो गई। पिकअप चालक राकेश पुत्र जमुना प्रसाद व खलासी ओम शर्मा पुत्र भोलाशंकर शर्मा निवासी रामनगर बाराबंकी मसकनवा बाजार आम बेचने के लिए आ रहे थे। रास्ते में मनकापुर मसकनवा मार्ग पर गड़रही गांव के निकट पुल के पास वाहन चालक राकेश को नींद लग गई। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। अचानक हुई भिड़त से पिकअप छतिग्रस्त हो गया। चालक व खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मसकनवा अजय कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने एम्बुलेंस के माध्यम से घायलाें को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। चौकी प्रभारी मसकनवा ने बताया की जिला अस्पताल ले जाते समय खलासी ओम शर्मा की मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक व घायल चालक के परिजनों को दी गई है। आगे की कार्रवाही की जा रही है।