वजीरगंज। गोंडा
आसपास के लोगों में व्याप्त भय को खत्म करने के लिए पुलिस कर रही गस्त विगत में ग्राम भसमपुर मौजा भरहापारा में अभियुक्त शिवम राना द्वारा फिरौती को लेकर अबोध बालक विशाल तिवारी उम्र 5 वर्ष का अपहरण कर लिया गया था। वजीरगंज पुलिस व एस ओजी टीम के अथक प्रयास से मात्र 30 घंटे में अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया था। किन्तु आज भी इस घटना को लेकर गांव व आसपास के लोगों में भय व आतंक का माहौल व्याप्त है। स्थानीय पुलिस निरन्तर रूप से भसमपुर व आसपास के गांवों में भ्रमणशील रहकर उक्त अपहरण की घटना को लेकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर भय एवं आतंक को समाप्त करने का कार्य कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक के.के.राणा ने बताया कि शांति/सुरक्षा व्यवस्था हेतु व आम लोगों में विश्वास पैदा करने हेतु नियमित रूप से पुलिस गश्त व पिकेट ड्यूटी लगायी जा रही है। स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है।
Categories
भय को खत्म करने के लिए वजीरगंज पुलिस कर रही गस्त
