
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को आरएसएस मार्च का स्वागत करने पर सिर कलम करने की धमकी
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल और निदेशक फैजान खान को सोशल मीडिया के ज़रिए जानलेवा धमकियाँ मिली हैं।
दरअसल, 5 अक्टूबर को उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पथ संचलन का मंच से फूलों के साथ स्वागत किया था, ताकि सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा मिले। इस स्वागत का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसे कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने आपत्तिजनक प्रतिक्रिया दी।
दो व्यक्तियों — ताज अंसारी और मोहम्मद फैजल खान — ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए धमकी दी कि “जब मुस्लिम अधिकांश आएगी, सबसे पहले तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी।”इस पोस्ट के बाद दोनों अधिकारी डर गए और डायरेक्टर खान ने 11 अक्टूबर को महाकाल थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
उज्जैन पुलिस ने लगभग एक महीने की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्यू पेनल कोड (BNS) की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पटेल और खान का कहना है कि उनका उद्देश्य सामाजिक समन्वय बनाए रखना था, लेकिन इस स्वागत के बाद उन्हें कट्टरपंथी तत्वों से लगातार अप्रिय टिप्पणियाँ और धमकियाँ मिल रही हैं।



