
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का 6 दिसंबर को “बाबरी मस्जिद” की नींव रखने का ऐलान
टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में 6 दिसंबर को “बाबरी मस्जिद” की आधारशिला रखने की घोषणा की है, जो अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को हुई बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के दिन के साथ मेल खाती है।
कबीर का कहना है कि इस मस्जिद का निर्माण करीब तीन सालों में पूरा किया जाएगा, और उन्होंने बताया कि कई मुस्लिम मौलाना और राजनीतिक नेता इस आयोजन में शामिल होंगे।
यह कदम सियासी बयानबाज़ी में तब बदल गया जब उमा भारती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बाबर के नाम की यह मस्ज़िद उसी तरह का “राजनीतिक इशारा” है जैसा अयोध्या में था।
VHP ने भी इस मामले को “देश-विरोधी षड़यंत्र” करार दिया है और प्रश्न उठाया है कि बाबर के नाम पर क्यों मस्जिद बनाई जा रही है।
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि कबीर यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों में धार्मिक वोट बैंक की राजनीति के लिए उठा रहे हैं।
वहीं, एक अन्य लाइन में विरोध में कहा गया है कि “बाबर के नाम पर एक भी ईंट नहीं रखी जाएगी।”



