अयोध्या
Trending

अयोध्या मण्डल में कार्यरत जिला सहकारी बैंक लि0 फैजाबाद मण्डल में सर्वाधिक सदस्य बनाते हुए प्रथम बैंक बना

अयोध्या मण्डल में कार्यरत जिला सहकारी बैंक लि0 फैजाबाद मण्डल में सर्वाधिक सदस्य बनाते हुए प्रथम बैंक बना

अयोध्या मण्डल में कार्यरत जिला सहकारी बैंक लि0 फैजाबाद मण्डल में सर्वाधिक सदस्य बनाते हुए प्रथम बैंक बना।जिसकी जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ‘टिल्लू ने दी।उन्होंने कहा कि बी पैक्स को सुदृढ एवं व्यवसय में वृद्धि तथा जन उपयोगी एवं किसानों के लिए लाभप्रद बनाने को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में 1 सितम्बर 23 से सदस्यता अभियान बैंक द्वारा सहकारी समितियों में सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया गया।01 सितम्बर 23 से 30 सितम्बर 2023 तक संचालित बी-पैक्स सदस्यता महा अभियान के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक लि0, फैजाबाद से सम्बद्ध जनपद अयोध्या का सदस्यता लक्ष्य 26320 एवं अम्बेडकरनगर का सदस्यता लक्ष्य 25480 निर्धारित किया गया था।वही कहा कि बृहद स्तर पर दोनों जनपदों के सभी सहकारी कृषि ऋण समितियों में बैंक एवं विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ बैंक संचालक मण्डल के सदस्यगण एवं जनपद के सम्मानित जन-प्रतिनिधियों एवं समितियों के अध्यक्ष द्वारा भी इस अभियान में सहयोग प्रदान किया गया और जन-प्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों द्वारा बी-पैक्स पर भ्रमण कर / कैम्प करते हुए सदस्यता अभियान में सहयोग प्रदान किया गया, जिस क्रम में दोनों जनपदों की बी-पैक्स में सदस्यता अभियान के अन्तर्गत लगभग 59118 नये सदस्य बनाते हुए रू0 135.36 लाख का अंशधन / शेयर प्राप्त किया गया। इससे वी-पैक्स के साथ-साथ बैंक की भी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी तथा नये बनाये गये सदस्य वित्तपोषण की सुविधा प्राप्त कर सकेगें।प्रेस वार्ता के दौरान साथ में, जिला सहायक निबंधक अयोध्या श्री बाबूराम शर्मा,बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुधांशु चौधरी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share