गोंडालाइव अपडेट
बाइक सवार को ट्रक ने कुचला , लखनऊ रेफर
गोण्डा।खोडारे थाना क्षेत्र में कस्बा के पास रविवार के दिन एक बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया। घायल अवस्था मे उस को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हालत खराब होने पर उस को लखनऊ रेफर किया गया।खोडारे थाना क्षेत्र के मड़वा खुर्द गाँव के निवासी 35 सैय्यद कमरुल हुदा पुत्र अकबर आलम बाइक से खोडारे कस्बा में घर का सामान खरीदने आया था। सामने से ट्रक ने चढ़ा दिया। युवक का पैर और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।