
गोण्डा। कर्नल गंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में एक शराबी युवक को पीटने से उस की मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।कर्नल गंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी 30 वर्षिय चांद बाबू पुत्र यूनुस को गुरुवार की बीती रात्रि में वही के कुछ लोगो ने मारा पीटा था। घायल अवस्था मे उस को इलाज के लिए कर्नल गंज सी एस सी ले गए। वहाँ से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक के भाई पीर मोहम्मद करौंदा थाना वजीर गंज निवासी ने बताया कि उस का भाई चांद बाबू कर्नल गज कस्बा में अपने ससुराल में निवासा पर रहता था। साथ मे उस की पत्नी गुन्नाज 7 वर्षीय पुत्र राज बाबू भी रहता था। शराब पीकर आया और देर रात्रि में वही के कुछ लोगो से झगड़ा करने लगा। झगडे के दौरान ही सरिया से हमला कर दिया।सर में लगने की वजह से उस की हालत खराब हो गई। पीर मोहम्मद ने दो लोगो के खिलाफ में हत्या की तहरीर दिया है।पुलिस ने दो आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया है।