
मांगो उसी से जो दे दे खुशी से, कहे न किसी से… ये गाते हुए शायराना अंदाज में गोंडा की नगर कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने 1000 रुपये की रिश्वत ले ली। रिश्वत देने वाले ने इसका पूरा वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में नगर कोतवाली में तैनात सिपाही पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत लेता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक युवक ने पासपोर्ट बनवाने को लेकर के ऑनलाइन आवेदन किया था। पुलिस वेरिफिकेशन के लिए नगर कोतवाली में गया था। जहां से पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने के लिए नगर कोतवाली में तैनात सिपाही ने रिपोर्ट लगाने के नाम पर 1000 रिश्वत की मांग की। जब युवक ने रिश्वत देने से मना किया तो पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने से इनकार कर दिया। अगले दिन फोन करके सिपाही अजय यादव ने युवक को फिर से नगर कोतवाली बुलाया और युवक से फिर से रिश्वत की मांग की। इस बार युवक ने 1000 रुपए रिश्वत देने की प्लानिंग की और इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में शायराना अंदाज में सिपाही रिश्वत की मांग करता हुआ नजर आ रहा है और कह रहा है…मांगो उसी से जो दे-दे खुशी से, कहे न किसी से…। पीड़ित ने कहा कि 1000 कहां लगते हैं तो सिपाही कहता है कि 500 साहब को देना पड़ता है, 500 ही हमको मिलते हैं, तभी साइन होकरके ये कागज आगे जाता है। इसके बाद युवक पैसे निकालकर सिपाही को पकड़ाता है, जिसमें 500-500 की दो नोटें देकर चुपके से वीडियो बना लेता है।