
गोंडा में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में पत्थर बाजी और मारपीट हुई है जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने छत पर चढ़कर फायरिंग की। छत पर चढ़कर फायरिंग करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी युवक को कटरा बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लाइसेंस बंदूक को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुटी हुई है। घटना कटरा बाजार थाना क्षेत्र पैदामीपुरवा मौजा सर्वांगपुर की है। पैदामीपुरवा मौजा सर्वांगपुर में रास्ते में लकड़ी का लट्ठा गाड़ने को लेकर के हफ़ीज़, सुभान व मुस्तकीम दोनों परिवारों के लोगों के बीच आपसी कहासुनी के बाद मारपीट और पत्थरबाजी होने लगी। पत्थर बाजी की घटना के दौरान ही मुस्तकीम ने अपने छत पर चढ़कर लाइसेंसी बंदूक के माध्यम से कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी मुस्तकीम द्वारा पत्थर बाजी और मारपीट की घटना के दौरान ही अपने छत पर चढ़कर अपनी लाइसेंसी बंदूक को लोड करके छत से ही फायरिंग किया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कटरा बाजार पुलिस को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कटरा बाजार पुलिस ने आरोपी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लाइसेंस बंदूक को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुटी हुई है।