दो बाईकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मौत
दो बाईकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मौत
नवाबगंज (गोंडा) दो बाईकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम।
थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव निवासी नीरज सिंह सायं बाइक से नवाबगंज की तरफ शिवदयाल गंज जा रहे थे कि गोंडा-अयोध्या राज्यमार्ग पर नंदिनी नगर महाविद्यालय के पास सामने से आ बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें नीरज सिंह तथा दूसरी बाइक पर सवार परसापुर गांव निवासी आनंद कश्यप तथा बाइक पर पीछे बैठे कस्बा के पोख्ता दरवाजा निवासी अनुराग कश्यप घायल घायल हो गए।आस पास के लोगों नें सभी घायलों को गोनार्द ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां पर डाक्टर ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए अयोध्या मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज इलाज के दौरान इंदरपुर निवासी नीरज सिंह की मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते घर मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार नीरज सिंह की पत्नी का शिवदयागंज में स्थित के नर्सिंग होम में आपरेशन से लडका पैदा हुआ। नीरज सिंह अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी के लिए खाना लेकर जा रहा था।कि रास्ते में दुर्घटना में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक के मौत की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दोनों बाइक सवार हेल्मेट नहीं पहने हुए थे।