कटरा बाजार अंतर्गत जयरामजोत गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई एक महिला की मौत
कटरा बाजार- गोण्डा।थाना क्षेत्र कटरा बाजार अंतर्गत जयरामजोत गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई एक महिला की मौत के मामले में उसके पिता की शिकायत पर रविवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामला जयरामजोत गांव के मजरा मंगरेपुरवा का है जहां एक महिला की 27 मार्च की रात अचानक मौत हो गई थी।परिजन ने इत्तेफाकिया मौत मानते हुए अगले दिन उसको सुपुर्देखाक कर दिया था। मृतका के पिता हलीम ने कटरा बाजार पुलिस को मौत को हत्या बताते हुए तहरीर दी।इसके उपरांत मृतका के परिजन ने जिलाधिकारी से भी शिकायत करते हुए उसमें शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराने तथा रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद रविवार को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकलवाया गया पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई है।शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलने पर कारवाई की जायेगी।