
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका के चलते हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। नीलम वैली समेत एलओसी के आसपास के क्षेत्रों में आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
गुरुवार को अधिकारियों ने नीलम घाटी और एलओसी के पास अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी। कई पर्यटकों को रास्ते में ही रोककर वापस भेज दिया गया।
नीलम वैली, जो नियंत्रण रेखा से महज 3 किमी दूर है, अब खाली हो चुकी है। होटल मालिकों के अनुसार, अधिकतर पर्यटक इलाका छोड़ चुके हैं। सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है, और मदरसों को खाली कराया जा रहा है। स्थानीय बाजार खुले हैं, लेकिन आम लोगों में डर का माहौल है।
हालांकि, गिलगित-बाल्टिस्तान में हवाई क्षेत्र पहले से ही बंद है, जिसके कारण इस्लामाबाद से गिलगित-स्कर्दू की उड़ानें लगातार दूसरे दिन रद्द रहीं। इसके अलावा, क्षेत्रीय आवाजाही भी बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे आपूर्ति और संपर्क व्यवस्था में रुकावटें आई हैं।
भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनियों के चलते भारत नियंत्रित कश्मीर में भी गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत 48 पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।