प्राण प्रतिष्ठा के समय तक सज संवर कर तैयार हो जाएगा श्री राम जन्मभूमि मंदिर
प्राण प्रतिष्ठा के समय तक सज संवर कर तैयार हो जाएगा श्री राम जन्मभूमि मंदिर

जैसे-जैसे अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मंदिर सज संवर कर तैयार हो रहा है मंदिर के भूतल पर छत दीवारों और खंभों पर नक्काशी का कार्य लगभग पूरा हो गया है तो वही भूतल की फर्श और उस पर शुभता के प्रतीक चिन्हों को उकेरने का कार्य भी अंतिम दौर में है मंदिर के चारों तरफ बनने वाले परकोटे का अंडरग्राउंड हिस्सा बनकर तैयार हो गया है और ऊपर का काम प्रगति पर है प्राण प्रतिष्ठा के समय बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण भी बड़े पैमाने पर हो रहा है दिसंबर तक यह सारे कार्य पूरे हो जाएंगे और श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय तक सज संवर कर तैयार हो जाएगा ।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक मंदिर निर्माण का जो लक्ष्य रखा गया था उसका 80% कार्य लगभग पूरा हो चुका है मंदिर के भूतल के 70 खंभों पर मूर्तिकारी का कार्य भी अंतिम दौर में है फर्श की बात करें तो वह भी लगभग बन चुकी है फर्श पर जगह जगह प्रतीक चिन्ह निर्मित करने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है भूतल के ऊपर प्रथम तल के निर्माण का कार्य भी तेजी से हो रहा है यूं कहे कि 22 जनवरी 2024 यानि प्राण प्रतिष्ठा की तिथि तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर सज संवर कर तैयार हो जाएगा ।
अनिल मिश्र ( सदस्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ) … जहां तक कार्य की प्रगति की बात है एलएनटी ने अवगत कराया है कि मंदिर निर्माण में हमने जो लक्ष्य लिया है उसमें लगभग 80% के आसपास हम पहुंच चुके हैं थोड़ा इनले का स्टोन सब आ चुका है बस उसकी फिटिंग होना बाकी है मूर्तिकारी का कार्य अभी इधर त्यौहार के नाते थोड़ा धीमा पड़ गया है वह भी कल परसों से अपनी गति प्राप्त कर लेगा जो 70 खंभों की मूर्तिकारी का काम है वह भी ऊपरी हिस्से का सब कंप्लीट हो चुका है नीचे का काम होना बाकी है एलएनटी ने विश्वास दिलाया है कि वह नियत समय में पूरा कर लेंगे
।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के चारों तरफ बन रहे पर परकोटे का काम भी तेज गति से चल रहा है पर कोट के बेसमेंट का काम लगभग पूरा हो चुका है जबकि ऊपर का काम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक पूरा हो जाएगा वही मंदिर के चार मंडप बनकर पूरी तरह तैयार हो गए हैं अब केवल गृह मंडप के कार्य को फिनिश किया जा रहा है ।
अनिल मिश्र ( सदस्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट) … परकोटे की स्थिति सब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही है उत्तर दिशा में परकोटे का काम ग्राउंड फ्लोर तक बेसमेंट पूरा हो जाएगा ऐसे ही दक्षिण दिशा में भी बेसमेंट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है थोड़ा बहुत बाकी है पूरब की दिशा में अभी ऊपर का काम चल रहा है वह भी आगामी 31 दिसंबर तक पूरब दिशा का परकोटे का कार्य पूरा हो जाएगा पश्चिम दिशा की या चारों दिशा की रिटर्निंग वॉल हो गई नीचे की परकोटे की दीवारें खड़ी हो गई है यह आप कह सकते हैं कि परकोटे का कार्य पूर्व दिशा में पूरा होगा शेष आने वाले दिनों में पूरा होगा मंदिर का कार्य ग्राउंड फ्लोर का पूरा हो जाएगा प्रथम तल का कार्य चल रहा है वह आगे चलता रहेगा अर्थात 22 जनवरी तक हम ग्राउंड फ्लोर पूरी तरीके से कंप्लीट कर लेंगे हमारे चार मंडप पूरे हो जाएंगे एक मंडप जिसको गृह मंडप कहते हैं इसका निर्माण कार्य चल रहा है आगे आने वाले दिनों में कितना पूरा होगा यह निश्चित नहीं कहा जा सकता ..
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के फिनिशिंग की बात करें तो बिजली की वायरिंग का कार्य लगभग हो चुका है जो कुछ शेष है वह 20 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा इसके ट्रायल के बाद 25 दिसंबर तक मंदिर में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी इसी के साथ दर्शनार्थियों के लिए यात्री सुविधा केदो का निर्माण भी तेजी से हो रहा है दर्शनार्थियों के विश्राम के लिए फर्नीचर, सामान रखने के लिए लॉकर और अन्य सुविधाओं का निर्माण भी अंतिम दौर में है यह सारे कार्य दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे ।
अनिल मिश्र ( सदस्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट) …जितने स्विच रूम है वह भी बन करके तैयार हो गए हैं अर्थात बिजली का कार्य अपने 20 दिसंबर तक लगभग पूरा हो जाएगा बिजली लगने का कार्य आगामी 25 तारीख तक पूरा हो जाएगा यात्री सुविधा केंद्र निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है उसमें सामान रखने के सामान लेने के काउंटरों के निर्माण का काम चल रहा है लॉकर्स बनने के आदेश हो चुके हैं वह बन रहे हैं वह भी 25 दिसंबर तक प्राप्त हो जाएंगे और दिसंबर अंत तक उसकी फिटिंग हो जाएगी फर्नीचर का कार्य भी यात्री सुविधा केंद्र में दिसंबर तक फिक्स हो जाएंगे यह प्रयास है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में कि हम यात्री सुविधा केंद्र का प्रयोग करके ट्रायल लेना शुरू कर दें यात्रियों के सामान रखने की आने जाने की बैठने की यह सुविधा कैसी हो यह भी जनवरी के प्रथम सप्ताह में इसका ट्रायल करके शुरुआत करेंगे शौचालय आदि का निर्माण कार्य चल रहा है यह भी दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा ।