
Advertisement 
- कल गोंडा दौरे पर रहेंगे CM योगी आदित्यनाथ।
 - भिखारीपुर-सकरौर बांध का CM करेंगे निरीक्षण।
 - हेलीकॉप्टर से 2.40 बजे गोंडा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री।
 - भिखारीपुर तटबंध के बगल लैंड करेगा हेलीकॉप्टर।
 - हेलीकॉप्टर से उतरकर करेंगे तटबंध का निरीक्षण।
 - 20 मिनट तक निरीक्षण करने के बाद होंगे रवाना।
 - 1 किलोमीटर एरिया में भिखारीपुर तटबंध सेंसिटिव।
 - अभी से ही तटबंध से होकर बह रही घाघरा नदी।
 



