भारतीय किसान यूनियन अराजनौतिक के जिला अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं कि मॉंग लेकर ज्ञापन सौपा
भारतीय किसान यूनियन अराजनौतिक के जिला अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं कि मॉंग लेकर ज्ञापन सौपा
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत कुडा केशवपुर बिजुलियाडीह में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया इस पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी देवनारायन सिंह भी मौजूद रहे।किसानो की समस्याओं को लेकर पंचायत मे ऐलान किया की जरूरत पड़ी तो आर पार की लड़ाई किसानो की लडी जाएगा। भारतीय किसान यूनियन अराजनौतिक के जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि आवास विकास परिषद द्वारा काफी जमीन शाहनवाजपुर में ली जा चुकी है। अब किसानों के पास मात्र 34% जमीन बची है जो जमीन बची है। किसान उसी से अपना जीवन यापन करेंगे और कोई किसानों के पास खेती किसानी के अलावा कोई व्यवसाय नहीं है। किसान खेती किसानी और पशुपालन करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। सरकार को जमीन हम लोग पहले ही दे चुके हैं। अब आवास विकास परिषद किसी दूसरे ग्राम सभा में अपनी योजना विस्तार करें।जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने संगठन का विस्तार करते हुए पूरा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश यादव को बनाया पंचायत में आवास विकास के इंजीनियर रमेश पटेल ओएसडी राजेंद्र बहादुर को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।