जन्मभूमि पथ पर राम भक्तों पर संत ने बरसाए पुष्प
जन्मभूमि पथ पर राम भक्तों पर संत ने बरसाए पुष्प
मार्ग में पुष्प बिखेर करके अयोध्या वासियों की ओर से साधु संतों की ओर से हमने स्वागत किया है , कि आपके लिए पुष्प बिछा हुआ हैआईए आपकी अथक राम भक्ति और प्रयास है जो यह सपना साकार हुआ है .. जगतगुरु परमहंसाचार्य
बहारों फूल बरसाओ हमारे राम आए हैं, हर घर को सजा दो सुंदर सा हमारे राम आए हैं .. अयोध्या कुछ ऐसे ही सज रही है संवार रही है तो श्री राम जन्मभूमि पथ और दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं पर संत पुष्प बरसा रहे हैं । यही नहीं वह कह रहे हैं राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथि आपका स्वागत है और अभी से हम आपके मार्ग में फूल बिछा रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद यह समय आया है लिहाजा आइए आपका स्वागत है …
यह राम जन्मभूमि मंदिर में जाने वाला मार्ग जन्मभूमि पथ है । 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय आमंत्रित अतिथि और उसके बाद भी श्रद्धालु इसी मार्ग से अपने राम लला के मंदिर तक पहुंचेंगे । इसी मार्ग पर और आने जाने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर रहे यह संत है जगतगुरु परमहंसाचार्य । जो अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं । मगर इस बार कुछ वर्ष करने के बाद इन्होंने जो कुछ कहा वह राम भक्तों का मन मोह लेने वाली है ।
Byte- जगतगुरु परमहंस आचार्य ( तपस्वी छावनी अयोध्या ) …आज मैंने दर्शनार्थियों पर पुष्प वर्षा किया और 22 जनवरी 2024 को उद्घाटन में आने वाले जो राम भक्त है उनके लिए आज मार्ग में पुष्प बिखेर करके अयोध्या वासियों की ओर से साधु संतों की ओर से हमने स्वागत किया है , कि आपके लिए पुष्प बिछा हुआ हैआईए आपकी अथक राम भक्ति और प्रयास है जो यह सपना साकार हुआ है । यह सभी राम भक्तों का मंदिर है । यह एक का नहीं है, सभी का है जिनकी राम जी के प्रति निष्ठा है । देश विदेश कहीं भी हैं उनका यह अपना मंदिर है । राम मंदिर में सब लोगों का सहयोग इतना अधिक रहा है जितना अपेक्षा रही उससे लाखों गुना ज्यादा लोगों ने सहयोग किया है। यह मेरा मानना है कि 22 जनवरी को भारत फिर से विश्व गुरु बनने जा रहा है या राम मंदिर राष्ट्र मंदिर है । यह विश्व शांति का केंद्र बनेगा । विश्व के कोने-कोने से लोग यहां आएंगे और फिर से मानवता का पाठ का परचम पूरी दुनिया में फहराया जाएगा । आज हमने कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए रामलला के प्रेरणा से कार्यक्रम समायोजित किया ।