अयोध्या पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जातीय जनगणना पर बड़ा बयान
State Cabinet Minister Ashish Patel reached Ayodhya and made a big statement on caste census.
अयोध्या पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जातीय जनगणना पर बड़ा बयान दिया है,जातीय जनगणना के समर्थन में उतरे आशीष पटेल ने कहा कि शुरू से ही हमारी पार्टी अपना दल जातीय जनगणना के पक्ष में रही है,अपना दल का गठन ही जातीय जनगणना की मांग को लेकर हुआ था,हमारी पार्टी जातीय जनगणना का समर्थन करती है,भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के सवाल पर आशीष पटेल ने कहा कि भगवान राम सब के मैं भी उनका भक्त हूं,अपना दल सभी धर्म का सम्मान करती है किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है, प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर आशीष पटेल ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार अपराधियों को ना कभी बख्सी है ना कभी बख्सेगी, लोकसभा चुनाव पर आशीष पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनडीए 80 की 80 सीट जीतेगी, मैहर आल्हा महोत्सव के मौके पर ग्रामीण क्षेत्र हैदरगंज के मैहर कबीरपुर गांव पहुंचे थे मंत्री आशीष पटेल,अपना दल नेता प्रमोद सिंह ने आयोजन किया था।