एक तेईस वर्षीय विवाहिता का शव घर में दुप्पटे के सहारे उसका लटकता मिला

मसकनवा (गोंडा) छपिया थाना क्षेत्र के असनहरा गांव में अपने पति के मौसा के घर आयी एक तेईस वर्षीय विवाहिता का शव घर में कमरे के दीवार में लकड़ी के खूंटे में दुप्पटे के सहारे उसका लटकता शव मिला। मृतका चार माह पहले अपने पति के मौसा के घर आई थी। गांव के चौकीदार ने घटना की सूचना छपिया थाने पर दी है।
घटना के समय परिजन खेत में गेहूं काटने गये हुए थे। प्रभारी निरीक्षक छपिया सतानंद पांडेय ने बताया की मृतका की पहचान शिल्पी वर्मा उम्र 23 बर्ष पत्नी हनुमान निवासी ग्राम मलौली थाना छावनी जिला बस्ती के रुप में हुई है। चौकीदार राममूरत वर्मा निवासी असनहरा ने थाने में सूचना दी है की मृतका चार माह पहले अपने पति के मौसा शिवबरन निवासी असनहरा के घर आई थी।उसका पति हनुमान रोजी रोटी के लिए पूना में मजदूरी करता है। मृतका की चार माह की एक बेटी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पिता कृष्ण कुमार व उसके ससुर श्रीनिवास मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक सतानंद पाण्डेय ने बताया कि शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।