रामलला से बढ़कर के अयोध्या की छवि दूसरी कोई हो नहीं सकती
रामलला से बढ़कर के अयोध्या की छवि दूसरी कोई हो नहीं सकती
जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे तब अयोध्या की छवि देखते ही बनेगी…(ट्रस्टी श्री राम जन्मभूमि मंदिर )
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या समेत पूरे प्रदेश का ही विकास नहीं होगा बल्कि भारत का भी विकास होगा ।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक से पहले अयोध्या में ट्रस्टी शंकराचार्य बासदेवानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया है । राम मंदिर ट्रस्टियों की बैठक में भाग लेने पहुंचे बासदेवानन्द सरस्वती ने रामलला से बढ़कर के अयोध्या की छवि दूसरी कोई हो नहीं सकती । जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे तब अयोध्या की छवि देखते ही बनेगी । एक तरफ सरकार भौतिक विकास करेगी तो दूसरी तरफ श्री राम जन्मभूमि मंदिर, कनक भवन और हनुमानगढ़ी अयोध्या की छवि को बढ़ाएंगे । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या समेत पूरे प्रदेश का ही विकास नहीं होगा बल्कि भारत का भी विकास होगा । यूपी और केंद्र सरकार अयोध्या का विकास करने के लिए तत्पर है और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद संपूर्ण विकास हो जाएगा ।
शनिवार से दो दिवसीय राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई है । जिसमें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और राम मंदिर से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे ।
शंकराचार्य बासदेवानंद सरस्वती (ट्रस्टी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ) .. रामलला से बढ़कर के अयोध्या की छवि दूसरी कोई हो नहीं सकती । जहां पर रामलला विराजमान है और अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे अयोध्या की छवि देखते बनेगी । सरयू महारानी , राम लला, कनक भवन, हनुमान जी , यह सब रामलला के अयोध्या की छवि को ही बढ़ाएंगे और बढ़ा रहे हैं । भौतिक विकास सरकार करेगी ।
शंकराचार्य बासदेवानंद सरस्वती (ट्रस्टी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ) .. अयोध्या का सब प्रकार से विकास करने के लिए सरकार तत्पर है, विकास करेगी सरकार, प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार, रामलला की प्रतिष्ठा हो जाए तब पूरा विकास हो जाएगा देश का भी होगा