फैजाबाद के नवाबों की विरासत को भी सहेजने में लगी योगी सरकार
फैजाबाद के नवाबों की विरासत को भी सहेजने में लगी योगी सरकार
अयोध्या।
रामनगरी के साथ-साथ नवाबों की नगरी रही फैजाबाद के नवाबों की विरासत को भी सहेजने में लगी योगी सरकार, कभी नवाब शुजाउद्दौला का आलीशान महल रहा दिलकुश महल अब बन रहा म्यूजियम, अंग्रेजों ने बना दिया था नारकोटिक्स मुख्यालय, अंग्रेजों ने नाम दिया था अफीम कोठी, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के बगल स्थित है अफीम कोठी, लगभग 16 करोड 50 लाख रुपए की लागत से हो रहा है सुंदरीकरण, अफीम कोठी के वजूद को देखते हुए उसी मसाले से बनाया जा रहा है म्यूजियम, जिस मसाले से नवाब शुजाउद्दौला ने बनाया था आलीशान महल, चुना, सुर्खी, मेथी, उड़द की दाल, गोंद गूगल, बेलगिरी पाउडर से बनाया जा रहा है मसाला, टूटी-फूटी दीवारों को किया जा रहा है मरम्मत, इसी मसाले से किया जा रहा है प्लास्टर, यूपीपीसीएल कार्यदाई संस्था कर रही है काम, जून 2024 तक कार्य पूरा करने का है लक्ष्य।