कटरा बाजार में ट्रैक्टर और रोटवेटर हथियाने में दो लोग गिरफ्तार
गलत तरीके से ट्रैक्टर के साथ रोटावेटर हथिया लेने के आरोप में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक रोटावेटर बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने बताया कि भूपराम पुत्र मुन्ना निवासी जनपद लखीमपुर खीरी ने थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। उसने आरोप लगाया था कि अजीत कुमार उर्फ नंगू पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी जगतापुर व वंशराज दूबे पुत्र रामशंकर दूबे निवासी चहलवा थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा व तीन अज्ञात व्यक्ति मेरे साथ ठेका में मिट्टी का काम करते थे। जिन्होंने मुझे लालच देकर कहा कि तुम हमारे गांव ट्रैक्टर लेकर चलो और वहां आपको खूब काम मिलेगा। मैं इनके साथ आकर ट्रैक्टर से कृषि कार्य करने लगा इसी बीच मेरी पत्नी की तबीयत खराब हो गई। मैं ट्रैक्टर इन्ही लोगो को देकर चला गया जब मैं अपने घर से वापस आया तो मेरा ट्रैक्टर और रोटावेटर इन लोगो ने गायब कर दिया। पूछने पर इन सभी लोगो ने मिलकर मुझे मारा पीटा व जान से मार डालने की धमकी दी। जिस पर सभी आरोपियों के विरुद्ध जालसाजी, मारपीट, किसी की संपत्ति का गलत तरीके से इस्तेमाल सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। शुक्रवार को अजीत और बंशराज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।