खरगूपुर थाना क्षेत्र के भुडकुडी गांव में एक नवविवाहिता का शव उसके घर के कमरे में लगा हुक में मफलर के के सहारे शव लटकता मिला।
रुपईडीह(गोंडा)।खरगूपुर थाना क्षेत्र के भुडकुडी गांव में एक नवविवाहिता का शव उसके घर के कमरे में लगा हुक में मफलर के के सहारे शव लटकता मिला। घटना की सूचना थाने की पुलिस को दी गई।जिसपर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतिका के चचेरे भाई विजय कुमार दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करना और मार कर लटका देने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुडकुडी के निवासी गामा तिवारी की पत्नी लक्ष्मी उर्फ गुड्डन(25) का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके घर के कमरे के छत के कुंढी से लटकता मिला। मृतिका के चचेरे भाई विजय कुमार दुबे निवासी बौनापुर थाना कौड़िया ने खरगूपुर पुलिस को एक तहरीर देकर कहा कि उसकी चचेरी बहन की शादी लगभग चार वर्ष पहले भुड़कुड़ी के घनश्याम तिवारी के लड़के के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। ससुराल वालों ने उसे मार कर लटका दिया और मौके से फरार हो जाने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने पति गामा तिवारी,देवर रिंकू तिवारी,ननद रेनू व सास पर हत्या कर मौके से भाग जाने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतिका के चचेरे भाई विजय कुमार दुबे के तहरीर पर पति समेत चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।तथा मामले की जांच व कार्रवाई की जा रही है।