गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में 4 लुटेरे गिरफ्तार
गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में 4 लुटेरे गिरफ्तार
गोंडा में फाइनेंस कंपनी के एजेंटों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दो लुटेरों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस अभिरक्षा में दोनों लुटेरों का इलाज चल रहा है। लुटेरों के पास से लूटे गए पैसा, 2 बाइक व 3 अवैध तमंचा बरामद हुआ है।
दरअसल, बीते शुक्रवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौबेपुर के पास आजमगढ़ निवासी फाइनेंस कंपनी के एजेंट अरविंद कुमार के साथ चारों लुटेरों ने लूट की घटना को दिनदहाड़े दोपहर में अंजाम देते हुए 1 लाख 10 हजार रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए थे। फाइनेंस कंपनी के एजेंट अरविंद कुमार ने नवाबगंज थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। नवाबगंज पुलिस फाइनेंस कंपनी एजेंट द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चार लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी।
आज देर रात लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार लुटेरों से एसओजी टीम व नवाबगंज पुलिस की नगवा मोड़ के आगे गोसाई पुरवा के पास सड़क के किनारे हुई मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। दो लुटेरे करन यादव उर्फ सूरज व अभिषेक सिंह के पैर में गोली लगी है।
मुठभेड़ में दो और लुटेरे लल्ला उर्फ मनोहर कोरी व अभय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लूट गया 1 लाख 10 हजार रुपए, दो मोटरसाइकिल, 3 अवैध असलहा, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ है। चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर नवाबगंज पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।