गोंडा में दो दिनों में 22 कोरोना संकर्मित मिले
गोण्डा जिले में कोरोना की संख्या तेजी से बढ़ी है। लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। दो दिनों में कुल 22 कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 15 कोरोना संक्रमित मिलें हैं। जबकि रविवार को सात कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिससे अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59 हो गई। सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। लोगों से भी मास्क लगाने के लिए कहा गया है।
जिले में कोरोना की रफ्तार तेज हुई है। हर दिन सक्रिय मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। लेकिन बाजार और कस्बों में लापरवाही भी बेसुमार है। लोग बिना मास्क पहने खुले तौर पर घूम रहे हैं। कोरोना की बढ़ती संख्या से अनजान बने हुए हैं। वही जिला प्रशासन भी कोरोना संक्रमित की बढ़ती संख्या को लेकर सख्ती नहीं दिखा रहा है। नगर पालिका चुनाव में भी प्रत्याशी और उनके समर्थक बिना मास्क के प्रचार में जुटे हैं।