गोंडा में सभी दलों ने झोंकी ताकत:बीजेपी सांसद और विधायक ने योजनाओं के नाम पर मांगा वोट, सपा-कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी भी डटे
गोंडा में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरे जोश के साथ मैदान में उतर चुके हैं। सपा, भाजपा और कांग्रेस के नेता अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने की अपील कर रहे हैं।
मुजेहना ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में जो ताकतें सत्ता के सामने चुनौती बनकर उतरी थी उनका दमन और विजय जनता देख चुकी है। उसी तर्ज पर एक फिर दूसरे दल भारतीय जनता पार्टी के सामने चुनौती बन कर सामने खड़ी है।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सलीका खानम और निर्दल प्रत्याशी के रूप में धानेपुर के प्रधान रह चुके शाहिद अली सिद्दीकी की पत्नी आसमा सिद्दीकी मुस्लिम मतदाता और समाजवादी वोटरों को अपने पाले में करने की जद्दोजहद में आमने सामने की लड़ाई लड़ रही हैं।
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार उमा देवी व्यवसाई मंशाराम वर्मा के परिवार से हैं। क्षेत्र में खुद की पहचान और भाजपा के वोटर के दम पर चुनावी मैदान में है। क्षेत्र के विधायक विनय कुमार द्विवेदी और गोंडा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह उनके समर्थक डटे हुए हैं।
सत्ता से सीधा मुकाबला निर्दल प्रत्याशी कुसुमा देवी से है।