गोण्डा के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गुड फ्राइ-डे
गोण्डा के मालवीय नगर में स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुड फ्राइ-डे का पर्व मनाया गया। इस पर्व को मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यीशु मसीह और गुड फ्राइ-डे से संबंधित जानकारियों से अवगत करवाना था। स्कूल शिक्षकों ने बच्चों को इस पर्व से संबंधित तथ्यों से अवगत करवाया तथा उन्हें यीशु मसीह के द्वारा दी गई शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा दी। स्कूल शिक्षकों ने बताया कि इस दिन जीजस की मृत्यु हुई थी, फिर भी यह दिन गुड फ्राइडे कहलाता है। इस दिन ईसाई धर्म के लोग पॉजिटिव रवैया अपनाते हैं।
लोग अपनी गलती को याद करते हैं, ताकि आने वाले समय में वह अपनी गलतियों को दुरुस्त कर सकें तथा अपने जीवन में पॉजिटिव विचारों को लेकर आगे बढ़ सकें। स्कूल में बच्चों के लिए गुड फ्राइडे से संबंधित क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
इस अवसर पर छात्रों ने कुछ अधिनियमों, गीतों और नृत्य के माध्यम से सेंट फ्रांसिस जेवियर के प्रेरक जीवन इतिहास के बारे में जाना तथा प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया