गोंडालाइव अपडेट
गोण्डा जिले को मिला 100 कुंतल ढचा का बीच
मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी की पूर्ति और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किसान ढैचा की खेती करते हैं। जिले में ढैचा का सौ कुंतल बीज आ गया है। इसे सभी गोदामों पर उपलब्ध करा दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि इसका सरकारी मूल्य 63 रुपए निर्धारित किया गया है। इसमें 50 प्रतिशत की छूट भी दी गई है उन्होंने बताया कि किसानों को इसकी जानकारी दी जा रही है। किसान राजकीय बीज गोदाम पर जाकर आसानी से बीज प्राप्त कर सकते हैं।