गोंडालाइव अपडेट
गोण्डा में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से कमिश्नर आवास में आग लगी
लखनऊ फोरलेन पर कचहरी के पास स्थित मंडलायुक्त के आवास में बुधवार दोपहर अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग को दी। मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने सप्लाई रुकवाई। इसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि कमिश्नर आवास परिसर में बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है। इसी में अचानक चिंगारी निकली जिससे पत्तियों और झाड़ी में आग लग गई। गनीमत रही किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।