गोंडालाइव अपडेट
चोरी के सामान समेत आरोपी गिरफ्तार
तरबगंज
क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुए चोरी के वारदातों का खुलासा करने में जुटी पुलिस ने चोरी के सामान समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्र के विजय नगर पुलिया के पास से पुलिस ने अंगद पासी निवासी ग्राम भेदौरा तरबगंज को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है।बरामद सामान में इन्वर्टर, ट्यूबलर बैट्री,12 बोल्ट बैट्री व मॉड्यूलर शामिल है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि क्षेत्र के विजय नगर में एक जन सेवा केंद्र में सेंध लगाकर चोरी करने व डिडसिया खुर्द में लगे एक मोबाइल टॉवर से चोरी करने की बात आरोपी ने कबूल की है।चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।