गोंडालाइव अपडेट

जमीन के नाम पर हड़वा पांच लाख, आठ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

गोण्डा। जमीन दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये हड़प लिया। न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली में आठ लोगो के विरुद धोखाधड़ी का मुकदमा लिखाया गया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र भुवनेश्वर प्रसाद ने न्यायालय सी जी एम में एक वाद दायर किया। जिस में उस ने कहा कि रेशमा सिद्धार्थ मजरेकर पुत्र कमर मो आजाद चौधरी निवासी बल्लभस प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 5 अपोजिट शांति प्लाजा मीरा रोड ई ठाणे शहर महाराष्ट्र भारत ने अपने साथी कमर मो आजाद चौधरी पुत्र उमर , नौशाद अली पुत्र कमर आजाद चौधरी, सोने लाल गुप्ता, ब्रह्मदत्त पांडेय पुत्र सुखदेव, कैलाश चौरसिया पुत्र पारस नाथ चौरिया, सफाकत उल्ला , सज्जात चौधरी के साथ मिलकर पंजीकृत कम्पनी कार्यालय ए-10/104 बल्लभस प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 5 अपोजिट शांति प्लाजा मीरा रोड ई ठाणे महाराष्ट्र ने बताया कि हम लोग गोण्डा में जमीन खरीद कर उस पर आवास बना कर किस्तों पर बेचते है और फ्लैट बुक कराने के नाम पर 3 दिसम्बर2020 से लेकर 2 फरवरी 2021 तक 2लाख 93 हजार 100 रुपये लिया। पुत्र के नाम पर रसीद जारी किया।3 फरवरी 2021 से 31 मार्च 2021 के मध्य एक लाख 88 हजार 500 रुपये लिया और उस की रसीद जारी किया। निर्माण बहलोल पुर में चलना बताया गया। वहाँ पर पता किया तो जमीन नही थी। अपना पैसा मांगने लगा। इस पर टाल मटोल करने लगे। न्यायालय के आदेश पर रेशमा सिद्धार्थ मजरेकर, कमर मो आजाद चौधरी, नौशाद अली, सोने लाल गुप्ता, ब्रहम्मदत पांडेय, कैलाश चौरिया, सफाकत उल्ला, सज्जात चौधरी के खिलाफ में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share