गोंडालाइव अपडेट
तिरपन सिंह के समर्थक राम कैलाश यादव ने गाने के माध्यम से वर्तमान विधायक पर साधा निशाना
गोण्डा जनपद के नगर पंचायत कटरा बाजार के अंतर्गत मझौवा के रहने वाले राम कैलाश यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी तिरपन सिंह के समर्थन में गाना गाया उन्होंने गाने के माध्यम से वर्तमान विधायक बावन सिंह पर निशाना साधा
उन्होंने प्रत्याशी तिरपन सिंह की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि तिरपन सिंह बाकी नेताओं के जैसे नहीं है की झूठा वादा करें और काम ना करें तिरपन सिंह जो करते हैं वो करते हैं