गोंडालाइव अपडेट

तिरपन सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा जनता की समस्याओं का निवारण करना मेरा प्रथम कर्त्तव्य

गोण्डा जिले के नगर पंचायत कटरा बाजार से निर्दलीय प्रत्याशी तिरपन सिंह की पत्नी कमलेश सिंह चुनाव मैदान में है
परिसीमन में हुए क्षेत्र के विस्तार के बाद अब कटरा बाजार नगर पंचायत में चेयरमैन की कुर्सी हथियाने को लेकर नए चुनावी समीकरण बनने लगे है।
कटरा बाजार के विधायक बावन सिंह के दांव पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं। विधायक ने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाई विजय प्रताप सिंह उर्फ तिरपन सिंह का साथ नहीं दिया था। नगर पंचायत में भी उनका समर्थन नहीं दिया है
नगर पंचायत कटरा बाजार में 15 वार्ड 7 मतदान केंद्र, 20 मतदेय स्थल हैं
यहां पर पूर्व चुनाव में 15926 मतदाता थे इस बार 629 मतदाता बढ़े हैं।
इस समय नगर पंचायत कटरा बाजार में 16555 मतदाता हैं
एक सौ चालीस साल पुरानी नगर पंचायत कहने को नगर है, लेकिन सुविधायें गांवों जैसी ही है। दो परिवारों के बीच चैयरमैन की कुर्सी घूमती रही। पिछले सत्र में नगर में काफी सुविधाएं लोगो को मुहैया कराई गई। सड़क, नाली, विजली, पानी, सोलर, आवास सभी इस नगर को सौगात में मिले। लेकिन इन सब योजनाओं में लगे कमीशन खोरी के आरोप से जनता में काफी नाराजगी देखी जा रही है। इस बार हुए परिसीमन से जुड़े चार गांव पंचायतों का विलय हो जाने से नगर का विस्तार तो हो गया लेकिन इन गांव के निवासियों की उम्मीदें भी अब जुड़ चुकी हैं।

रिपोर्ट – शुभम तिवारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share