थानें में कार्यरत होमगार्ड भरतलाल पांडेय तथा भगवत यादव के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें परिसर में समारोह पूर्वक विदाई दी
नवाबगंज (गोंडा) थानें में कार्यरत होमगार्ड भरतलाल पांडेय तथा भगवत यादव के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें परिसर में समारोह पूर्वक विदाई दी गई। इस मौके पर आयोजित विदाई समारोह में प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय नें उन्हें माला पहनाकर अंगवस्त्र, धार्मिक पुस्तक देकर विदाई दी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नें कहा सरकारी नौकरी में एक दिन यह पल हम सभी लोगाें का आता है। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाता है। सेवानिवृत्त हो रहे दोनों होमगार्ड अपनें कर्त्तव्यों को इमानदारी पूर्वक निर्वाहन किया है।आज इनके शरीर से वर्दी तो हट रही है लेकिन यह दोनों लोग अपनें कर्त्तव्यों का निर्वाहन आगे भी जारी रखेंगे। विदाई के इस पल में दोनों होमगार्ड भावुक दिखे तथा पुलिसकर्मियों व अपनें स्टाफ के द्वारा दिए गए सम्मान पर धन्यवाद दिया।इस मौके पर निरीक्षक अपराध अरविंद यादव, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह,दीवान राम रक्षा राजभर, होमगार्ड श्रवन कुमार, सत्यनारायण तिवारी, अशोक तिवारी,राज किशोर यादव, कन्हैयालाल कुमार, ज्ञानचंद पांडेय,सुशील मिश्रा,लल्लन प्रसाद, संतोष पाण्डेय सहित थानें का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।