
पूर्व मंत्री और वर्तमान में सूरत गुजरात पश्चिम से विधायक पूर्णेश मोदी अपनी पूरी विधानसभा की टीम के साथ पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी में किया दर्शन पूजन। विधायक का बिड़ला धर्मशाला के पास भाजपा के युवा नेता यश पाठक बाबा ने स्वागत किया। पूर्णेश मोदी का बयान- देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2020 में राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया था जिसकी आज तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हम लोग पूरी टीम के साथ पहुंचे हैं अयोध्या। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस प्रकार ओबीसी समाज का अपमान किया है उनसे कानूनी जंग लड़ने के लिए हम रामलला का आशीर्वाद लेने आए हैं। कोर्ट से जरूर राहुल गांधी को राहत मिली है लेकिन हम लड़ाई लड़ते रहेंगे।अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले हमारे गुरु रामभद्राचार्य महाराज के यहां 9 दिन का हनुमान यज्ञ होने वाला है इस यज्ञ में सूरत से 1008 जोड़े शामिल होंगे। गुजरात के एक करोड़ आदिवासी और अनुसूचित समाज को गुजरात सरकार अयोध्या दर्शन के लिए माता शबरी श्री राम दर्शन यात्रा के तहत ₹5000 की सब्सिडी प्रदान करेगी। इस अवसर पर विनय शुक्ला युवा भाजपा नेता यश पाठक बाबा,शिवा शर्मा, मोहम्मद कैफ, धर्मेंद्र गुप्ता, उदय राज सिंह मौजूद रहे।