प्रर्वतन दल ने पकड़ा ट्रक पर लदा सागौन की लकड़ी
कटरा बाजार (गोंडा)। बिना अनुमति के काट कर एक ट्रक पर लादे जा रहे सागौन की लकड़ी को वन विभाग के प्रभागीय प्रर्वतन दल ने पकड़ कर कब्जे मे लेकर मुख्यालय पर ले आई। प्रवर्तन दल प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि उन्हे सूचना मिली की 25मार्च की रात को कटरा बाजार थाना क्षेत्र के भदैंया शुक्खापुरवा गांव के पास खुशी राम के बाग पर एक ट्रक पर सागौन लादा जा रहा था मौके पर वन दरोगा इबरार अहमद,अमित कुमार वन रक्षक योगेश मिश्रा,समीर रंजन, के पहुंचने पर ठेकेदार राकेश गोस्वामी द्वारा कोई भी कागज प्रस्तुत नही कर पाया गया। ट्रक सहित उस पर रखे सागौन की लकड़ी को कब्जे में लेकर वन विभाग के मुख्यालय पर भेज दिया गया। वन विभाग के प्रवर्तन दल प्रभारी ने बताया कि यह वही ट्रक है जो 4 फरवरी को बिना अनुमति के 50 सागौन के कटे पेड़ को लादे हुए पकड़ा गया था। जिसको कारवाई के लिए वन विभाग के मुख्यालय पर भेजा गया था। मुख्यालय पर पहरेदार को चकमा देकर सेठ पेट्रोल पंप से चालक लड़की से लदी ट्रक को चालू कर लेकर फरार हो गया था।