फरार चल रहे 16 वारंटी को भेजा जेल

गोण्डा। धानेपुर थाने की पुलिस ने विभन्न मामले में फरार चल रहे 16 नफर वारंटी अभियुक्तों गिरफ्तार कर के जेल भेजा है। पुलिस ने
ओमकार वर्मा पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम खरिहा मौजा पूरे तेन्दुआ थाना धानेपुर ,रामविराज वर्मा पुत्र मेवालाल वर्मा निवासी ग्राम खरिहा मौजा पूरे तेन्दुआ थाना धानेपुर राजेश्वरी प्रसाद पाण्डेय पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम मेहनौन थाना धानेपुर,बाबूलाल पुत्र मोती निवासी ग्राम रामपुरवा मौजा पृथ्वीपालगंज ग्रन्ट थाना धानेपुर , प्रमोद कुमार पुत्र संगम गिरी निवासी ग्राम बाबा मठिया मौजा त्रिलोकपुर थाना धानेपुर
,जोखू पुत्र प्रभु निवासी नौडिहवा मौजा उज्जैनीकला थाना धानेपुर,श्यामरंग उर्फ पंचम पुत्र रामसमुझ निवासी ग्राम जिगरिहन मेघवा थाना धानेपुर,
सलाउद्दीन पुत्र जमालुद्दीन निवासी रूद्रगढ नौसी थाना धानेपुर ,तुलाराम कोरी पुत्र रामशंकर कोरी निवासी ग्राम लखनीपुर थाना धानेपुर, रामनाथ कोरी पुत्र रामशकंर कोरी निवासी ग्राम लखनीपुर थाना धानेपुर को जेल भेजा है।