Gonda: गोंडा में जमीन घोटाले के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गोंडा नगर कोतवाली पुलिस ने जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी ने कूट रचित तरीके से हुए फर्जी बैनामा के मामले में मुख्य गवाह था। उसने आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर बड़े पैमाने पर जमीन घोटाले किया गया था। गोंडा पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही थी। विवेचना के दौरान गोंडा नगर कोतवाली पुलिस और एसआईटी टीम को पर्याप्त साक्ष्य मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कराया था।
गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने जनपद बस्ती पहुंचकर जमीन घोटाले में शामिल फरार आरोपी धर्मेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर गोंडा नगर कोतवाली लाई। आरोपी का गोंडा के जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया मेडिकल कराने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
जिले में बड़े पैमाने पर हुए फर्जी जमीन घोटाले के मामले 3 दर्जन से अधिक मुकदमे पूर्व में पंजीकृत हुए थे। फर्जी बैनामे में अंकुश लगाने के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोण्डा ने एंटी फ्रॉड सेल का भी गठन किया। पूरे मामले में गहराई से जांच करने के लिए जांच के उपरांत गोण्डा पुलिस द्वारा अब तक करीब 01 दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार किया गया आरोपी धर्मेंद्र चौधरी बस्ती जनपद के थाना कोतवाली बस्ती अंतर्गत कृष्णा भगौती नगर का रहने वाला है आरोपी कूटरचित फर्जी बैनामा का मुख्य गवाह था।