गोंडा में लालटेन लेकर ज्ञापन देने पहुंचे छात्र
गोंडा में लालटेन लेकर ज्ञापन देने पहुंचे छात्र

गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर छत्र पंचायत कार्यक्रम के तहत सैकड़ों छात्रों ने लालटेन लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर घंटों प्रदर्शन किया। कुछ देर बाद सिटी मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी ज्ञापन लेने आये लेकिन सभी छात्रों ने मना कर दिया और कहा कि जब जिला अधिकारी ज्ञापन लेने आएंगी तभी हम ज्ञापन देंगे।
इसके बाद छात्र नारेबाजी करने लगे। इस बीच धूप ज्यादा होने की वजह से एक छात्र बेहोश हो गया। इसके बाद भी छात्र प्रदर्शन करते रहे कुछ देर बाद जिला अधिकारी नेहा शर्मा बाहर आईं। जिला अधिकारी को देखते ही जिला अधिकारी के पैरों में रोते हुए गिर गए और कहा कि प्लीज मेरा विश्वविद्यालय मेरे जिले में बनवा दीजिए। डीएम ने छात्रों का ज्ञापन लेकर के आश्वासन दिया कि हम आपकी बात को शासन तक पहुंचाएंगे।
छात्र पंचायत के सयोजक शिवम पांडेय ने बताया कि लगातार 30 दिनों से हम लोग पत्र,ज्ञापन, मुँह पर टेप, सड़क पर पढ़ाई ,अर्धनग्न, व भैस को ज्ञापन दे रहे रहे है लेकिन प्रसासन को दिखाई नही दे रहा है इसी लिए आज हम लोग जिला अधिकारी कार्यालय पर लालटेन लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन देने आए है ताकि वो इस लालटेन के उजाले में ज्ञापन पढ़ ले और मुख्यमंत्री तक हमारी बातें भेज सकें ताकि विश्वविद्यालय का निर्माण गोण्डा में ही हो वहीं छात्र नेता सूरज शुक्ला ने बताया कि इतनी तेज धूप में आज हम बैठे हुए है लेकिन यह प्रसासन ईयर कंडीसन में बैठा है और यह हमारा अंतिम ज्ञापन है अब आने वाले 16 अक्टूबर को जिला प्रसासन देखेगा जब पूरा गोण्डा सड़को पर उतरेगा।

