गोंडालाइव अपडेट
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग
गोण्डा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के देवकी नन्दन पांडेय पुत्र भगौती प्रसाद पांडेय ने सदर तहसील में शिकायत किया है कि ग्राम सभा चदवत पुर के कटरा बाजार हाइवे मार्ग के बगल गाटा संख्या तीन की सरकारी जमीन पर कुछ लोगो ने पक्का निर्माण कर के भवन बना लिया है। उस मे दुकान और एक सर्व यू पी ग्रामीण बैंक संचालित हो रहा है। उस को हटवाने की मांग किया है। एस डी एम ने ग्राम सभा की जमीन की पैमाइस करा के अतिक्रमण खाली कराने का आदेश किया है। इस पर नायब तहसील दार अनुराग पांडेय ने बताया कि शिकायत पत्र मिला है ,हल्का लेख पाल से इस सम्बंध में रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।