स्कार्पियो की टक्कर से चाचा की मौत भतीजा घायल दोनों बाइक से तेरहवीं का सामान लेकर वापस घर जा रहे थे
खरगूपुर(गोंडा)।तेरहवीं का सामान लेकर वापस घर जा रहे बाइक सवार चाचा भतीजे को स्कार्पियो ने टक्कर मारी।जिसमें चाचा की मौत हो गई, वहीं भतीजा घायल हो गया।घायल भतीजे को पुलिस ने स्थानीय सी एच सी भिजवाया है।स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरिया कला निवासी तिलकराम मिश्रा(55) अपने भतीजे चेतराम मिश्रा (45) के साथ बाइक से तेराहवीं का सामान लेकर वापस घर जा रहे थे।वे भगवानदीन पुरवा चौराहा के पास पहुंचकर इटियाथोक रोड की तरफ मुड़े ही थे कि पृथ्वीनाथ की तरफ से तेज स्पीड में आ रही स्कार्पियो ने दोनों को टक्कर मारकर चली गई।जिसमें तिलकराम मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका भतीजा चेतराम घायल हो गया।चेतराम ने बताया कि उनके यहां तेरहवीं थी,उसी का सामान लेकर चाचा के साथ खरगूपुर से घर जा रहा था।प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया गया है। वहीं घायल को एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया है।