11 केबीए विद्युत तार गिरने से तीन झुलसे

कटरा बाजार (गोंडा)। बीरपुर गांव भारत पेट्रोल के पास में 11 केबीए एलटी लाइन का इंसुलेटर जलने से तार टूट कर गिर गया जिससे दो लड़की व एक विवाहित महिला उसकी चपेक में आ गई जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई ग्रामीणों की सूचना पर सब स्टेशन पर फोन करने बाद विद्युत आपूर्ति को बंद कराया गया। गांव के बिनोद कुमार गौतम ने बताया घटना लगभग साढ़े सात बजे की थी 11 केबीए तार गिरने से पूरे गांव में करंट उतर आया जिससे प्रीति गौतम (14),चांदनी गौतम (15),गुंजन पत्नी गौतम (19) बुरी तरह से झुलस गई जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार लाया गया। वही गांव मे तमाम बिजली के उपकरण जल गए। सीएचसी पर तैनात डां अरूण कुमार ने बताया कि सभी का इलाज किया जा रहा है सभी खतरे से बाहर है। वही उपखंड अधिकारी नर सिंह भारतीए ने बताया की जांच कर हर संभव मदद की जाएगी।