गोंडा में भीम आर्मी चीफ को गाली देने वाला युवक गिरफ्तार
गोंडा में भीम आर्मी चीफ को गाली देने वाला युवक गिरफ्तार
गोंडा में भीम आर्मी चीफ को गाली देना एक युवक को भारी पड़ गया। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को गालियां देते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद गोंडा में भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कार्रवाई ना होने से नाराज भीम आर्मी के पदाधिकारी नगर कोतवाली पहुंचे।
लिखित रूप से शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। वहीं नगर कोतवाली पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को गाली देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इमामबाड़ा के रहने वाले सुनील निषाद द्वारा भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को गालियां दी गई थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद गोंडा भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष पप्पू खान और भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो जिला अध्यक्ष पप्पू खान अपने पदाधिकारियों के साथ नगर कोतवाली पहुंचे।
इटियाथोक ब्लॉक अध्यक्ष राम भरोसे ने लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुनील निषाद के खिलाफ धारा 500, 504, 66आईटी एक्ट व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।