गोंडा एसपी विनीत जायसवाल ने पासपोर्ट में रिपोर्ट लगवाने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले थाना अध्यक्ष और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए है।
दरअसल इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक द्वारा पासपोर्ट बनवाने को लेकर आवेदन किया गया था और पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने के लिए थाने पर भेजा गया था। जहां पर इटियाथोक थाना अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिगुनायक एवं सिपाही कमलेश कुमार द्वारा पासपोर्ट रिपोर्ट लगाने में हिला हवाली बरती जा रही थी। बार-बार पीड़ित युवक को फोन करके थाना बुलाकर 1000 रुपए के रिश्वत की मांग की जा रही थी।
पीड़ित ने जब रिश्वत देने से मना किया तो थाना अध्यक्ष और सिपाही ने पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने से इनकार करते हुए थाने से वापस कर दिया था। परेशान होकर की पीड़ित युवक ने गोंडा एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से मिलकर मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसपी ने सीओ सदर शिल्पा वर्मा को पूरे मामले में जांच दी। सीओ द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने इटियाथोक थाना अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिगुनायक और सिपाही कमलेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।