गोंडा में देर रात तालाब में नवजात बच्चे का शव मिला। वहां से गुजर रहे लोगों ने बॉडी देखी तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फिर तालाब से बच्चे के शव को निकाला गया। लोगों से जानकारी लेने के बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस बच्चे के बारे में पता लगा रही है।
नगर कोतवाली क्षेत्र में देर रात दयाराम तालाब के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नवजात का शव पानी में उतराता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच में जुटी हुई है। लोक लाज के डर से नवजात को दयाराम तालाब में फेंका गया था, जहां पानी ज्यादा होने के कारण उसकी मौत हो गई।
वहीं नवजात का शव एक दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल नगर कोतवाली पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। वहीं नगर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दयाराम तालाब में एक शव पड़ा मिला है। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल कर और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।