वजीरगंज (गोंडा)।थानाक्षेत्र के अयोध्या-गोंडा मार्ग पर बालेश्वरगंज कस्बे के पास रौजा में किराना की दुकान कर रहे दुकानदार शुभम सिंह पर रविवार की भोर में अज्ञात हमलावर ने चाकू ने प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में हो रहा है। परिजन ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। घटनास्थल का डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस टीम ने जायजा लिया है।
थानाक्षेत्र के अचलपुर निवासी शुभम सिंह पुत्र चंद्रप्रताप सिंह बालेश्वरगंज कस्बे के पास रौजा में किराए पर किराना की दुकान चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह शनिवार को दुकान बंद कर पति-पत्नी दुकान के सामने बाहर ही चारपाई पर सो रहे थे। रविवार की भोर 2 बजे अचानक अज्ञात हमलावर ने चाकू से शुभम के गले पर वार कर दिया। पति के चीखने व पत्नी के शोर मचाने पर वो पैदल ही भाग गया। शोर सुनकर बाहर निकले मकान मालिक सगीर ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। तब तक गश्त पर निकली पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। घायल को सीएचसी से जिलाअस्पताल भेजा गया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया। जहां उसका इलाज हो रहा है। पीड़ित के चचेरे भाई गुड्डू सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है।डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरु