Gonda News: गोण्डा के मंडलीय सभागार में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग महेश कुमार गुप्ता द्वारा विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ, जेई को निर्देश दिए कि विद्युत समस्याओं जैसे ट्रांसफार्मर खराब, लाइन फाल्ट से संबंधित फोन को अधिकारी अवश्य रिसीव करें और समस्या का समाधान एवं शिकायत निस्तारण के लिए तत्काल अपने लाइनमैन से संपर्क कर निस्तारण कराएं।
अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कहा कि जले एवं खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत गुणवत्ता पूर्ण कराएं और निर्धारित समय पर संबंधित जेई को अवगत कराते हुए ट्रांसफार्मर लगवाए।
उपभोक्ता से सही तरीके से पेश आएं उनके बिलों को सही तरीके से सही एमाउंट का बिल समय से पहुंचाया जाए और विभिन्न एजेंसी को अब पेमेंट लेने का भी अधिकार दिया गया है। जिसको और प्रोत्साहित किया जाए। इसका प्रचार प्रसार किया जाए उन्होंने ने कहा कि जो खराब ट्रांसफार्मर हैं उन्हें तत्काल बदला जाए तथा एक ही स्थान पर बार-बार ट्रांसफार्मर क्यो जलते हैं इसकी तकनीकी जानकारी लिया जाए।