गोंडा के धानेपुर क्षेत्र में तलाब में डूबने से महिला की मौत
गोंडा के धानेपुर क्षेत्र में तलाब में डूबने से महिला की मौत

Gonda News: गोंडा जिले के धानेपुर थानाक्षेत्र के ग्राम बछईपुर के मजरा चैनवापुर में शुक्रवार को एक महिला की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। मृतका की बहू की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि चैनवापुर गांव की सीतापति पत्नी प्रहलाद उम्र लगभग 50 वर्ष शुक्रवार की भोर शौच के लिए गई थी। गांव के बाहर स्थित एक तालाब के किनारे से होकर पगडंडी निकलती है। महिला इसी पगडंडी से होकर जा रही थी, एकाएक फिसलकर तालाब में जा गिरी। यह देखकर लोगों ने शोर मचाया और दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने महिला को जब तक तालाब से बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी होते ही घर में चीख पुकार मच गई। मृतका की बहू ने घटना की सूचना थाने पर दी। थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि महिला के पति की पहले मौत हो चुकी है। उसका एक बेटा बाहर रहकर काम करता है। घर में महिला अपनी बहू रामदुलारी के साथ रहती थी।