BHU SET प्रवेश परीक्षा में 6 वीं रैंक हांसिल कर लहराया परचम
BHU SET प्रवेश परीक्षा में 6 वीं रैंक हांसिल कर लहराया परचम
Gonda News: कटरा बाजार,गोण्डा। यदि किसी में कुछ बड़ा कर गुजरने की अदम्य लालसा तथा दृढ़ इच्छा शक्ति एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण हो तो उसे मंजिल हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। इसे अक्षरशः चरितार्थ किया है तहसील कर्नलगंज के कटरा बाजार क्षेत्र के निवासी रामसहाय जायसवाल के बेटे व पंडित शम्भू दत्त मेमोरियल पब्लिक स्कूल वीरपुर कटरा बाजार गोंडा के प्रतिभाशाली होनहार छात्र दिनेश कुमार जायसवाल ने। मालूम हो कि सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले छात्र दिनेश कुमार जायसवाल पुत्र रामसहाय जायसवाल ने BHU SET प्रवेश परीक्षा वर्ष 2023 में ऑल इंडिया स्तर पर 6 वीं रैंक प्राप्त कर अपने गुरुजनों व परिजनों के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। होनहार छात्र की इस सफलता पर पंडित शम्भू दत्त मेमोरियल पब्लिक स्कूल वीरपुर कटरा बाजार गोंडा के संस्थापक पवन कुमार द्विवेदी एवं प्रधानाचार्य आशीष कुमार द्विवेदी ने छात्र को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है,इसी के साथ सभी शिक्षकों एवं समस्त विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया है। दिनेश की इस सफलता पर उनके गुरुजनों,परिजनों, सगे संबंधियों व इष्ट मित्रों ने खुशी जताते हुए आशीर्वाद देकर हौंसला अफजाई किया है।